शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव में कार्रवाई
रीवा . रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को एक और रिश्वतखोर को पकड़ा है। कार्रवाई करते हुए 25 हजार की घूस लेते हुए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कमलेश तिवारी को रंगे हांथो पकड़ा है। बताया गया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव में पदस्थ शिक्षक अशोक सिंह बघेल ने लोकायुक्त में शिकायत की थी, कि प्राचार्य द्वारा एरियर भुगतान के लिए 30 हजार रुपए मांगे जा रहे थे, जिसमें से पांच हजार रुपए पहले ही दे दिया है। शेष 25 हजार रुपए के लिए प्राचार्य अड़े हुए हैं। और लगातार रुपए देने के लिए दबाव बना रहे हैं।
प्राचार्य के खिलाफ शिक्षक द्वारा की गई शिकायत की जांच के उपरांत योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को प्राचार्य कक्ष में दबिश दी और प्राचार्य को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक जियाउल हक और अन्य टीम द्वारा की गई।
No comments
Post a Comment