पिता की मौत के बाद 80 वर्षीय मां को छोड़ दिया था बेसहारा, अब देने होंगे हर माह पांच-पांच हजार

Friday, 19 August 2022

/ by BM Dwivedi

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक बहुत ही अमानवीय घटना सामने आई है। यहां पर कलयुगी बेटों नें पिता के निधन के बाद अपनी बुजुर्ग 80 वर्षीय मां को बेसहारा छोड़ दिया था। जिससे मां को पेट पालना मुश्किल हो गया। मजबूरी में मां ने अपने ही बेटों के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की जिस पर कार्रवाई हुई है। मां के प्रति की गई इस तहर की अमानवीयता पुत्रों को महंगी पड़ गई है।कोर्ट ने अब हर महीने पांच-पांच हजार रुपए भरण-पोषण के रूप में मां को देने के आदेश दिए हैं, आदेश की अवहेलना करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई है। 80 वर्षीय वृद्धा ने एसडीएम हुजूर के यहां इस संबंध में आवेदन सौंपा था। आवेदिका शान्ती सोनी पत्नी स्व. रतनलाल सोनी ने एसडीएम हुजूर को बताया था कि पति की मौत के बाद भरण पोषण में समस्या हो रही है। पुत्रों ने बेसहारा छोड़ दिया है। इस पर हुजूर एसडीएम अनुराग तिवारी ने आवेदिका के पुत्र सुरेश सोनी एवं अनिल सोनी को आदेशित किया है कि वह हर महीने अपनी मां को पांच-पांच हजार रुपए का भुगतान करेंगे। 

एसडीएम ने बनाई ऐसी व्यवस्था

आवेदन में शांतिदेवी न कहा था कि भोजन, दवाई की व्यवस्था नहीं करने, भरण पोषण नहीं करने एवं मारपीट किए जाने से वह परेशान है। प्रशासन से त्वरित रूप से मदद की गुहार लगाई थी। एसडीएम ने महिला के पुत्रों को भी सुनवाई में अपना पक्ष रखने का अवसर दिया, लेकिन वह अपने बचाव में ऐसा कोई ठोस तथ्य नहीं प्रस्तुत कर पाए कि यह साबित हो कि वह अपनी मां की सेवा करते हैं। महिला के दो पुत्रों को रुपए का भुगतान करने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि उसके छोटे पुत्र रमेश सोनी को यह राशि दी जाएगी और वह अपनी देखरेख में मां का भरण पोषण करेंगे। एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि आदेश का पालन नहीं होने पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved