लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी के पास से रिश्वत में ली गई रकम जब्त
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में घूंसखोरी का एक और मामल सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस की रीवा इकाई ने रिश्वत लेते हुए एक कर्मचारी को ट्रेप किया है। यह कार्रवाई मनगवां में एसडीएम के रीडर पर हुई है। रीडर ने चालक के माध्यम से दस हजार रुपए की रिश्वत ली थी। लोकायुक्त पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई की है। लोकायुक्त एसपी के पास मनगवां तहसील के सेमरी कला निवासी बिपुल मिश्रा नाम के किसान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी भूमि से जुड़ा प्रकरण एसडीएम मनगवां की कोर्ट में चल रहा है। इस पर एसडीएम सहित पूरा कार्यालय टालमटोल कर रहा है। पूर्व में इस मामले में दिए गए स्थगन को हटाने और शिकायतकर्ता के पक्ष में निर्णय करने के बदले एसडीएम के रीडर कमलेश तिवारी ने रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि यदि वह रुपए देगा तो उसके पक्ष में पूरा प्रकरण कर दिया जाएगा। बिपुल मिश्रा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और रिश्वत की मांग करने वाले कर्मचारी को पकड़वाने की बात कही। लोकायुक्त एसपी ने 15 सदस्यीय टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। एसडीएम कार्यालय मनगवां में ही रीडर कमलेश तिवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया गया। रिश्वत लेते पकड़े गए रीडर कमलेश तिवारी ने कहा है कि वह एसडीएम के कहने पर ही रिश्वत की मांग करता रहा है। इस कारण लोकायुक्त पुलिस इस बात का परीक्षण करेगी कि इस मामले में एसडीएम की क्या भूमिका रही है।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment