शुरू किया गया टीकाकरण, जांच के लिए लगाई चिकित्सकों की ड्यूटी
पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सूअरों की लगतातार मौत हो रही है। इस तरह से अचानक सूअरों की मौत से प्रशासन हैरान है। जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सूअरों का टीकाकरण शुरू किया गया है। सूअरों में कोई बीमारी फैलने की आशंका पशु चिकित्सा विभाग जता रहा है। रीवा नगर निगम क्षेत्र में रोग व असामान्य मृत्युदर को को ध्यान में रखते हुए बीमारी की रोकथाम, नमूना एकत्रीकरण, उपचार व टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी व सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारियों की वार्डवार ड्यूटी लगाई गई है। एक साथ बड़ी संख्या में हो रही सूअरों की मौत से स्वाइन फीवर की आशंका जताई जा रही है। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।
कई दिनों से हो रही मौत
पिछले कुछ दिनों से अचानक शहर में लगातार सूअरों की मौत हो रही है। अधिकांश तो ऐसे सूअर मिले हैं, जिनकी मौत कई दिन पहले हो चुकी थी, दुर्गन्ध के चलते अब जानकारी लग रही है। करीब आधा दर्जन से अधिक नए स्थानों पर स्वाइन फीवर फैलने की सूचना सामने आई है।
No comments
Post a Comment