एक्सरसाइज करते समय अचानक ही ट्रेड मिल पर गिर पड़े थे राजू
स्टैंडअप कॉमेडी के बादशाह मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को लेकर एक बुरी खबर आई है। बुधवार की सुबह उनको दिल का दौरा पड़ गया। जिस वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया उस समय वह वर्कआउट कर रहे थे। 59 साल के राजू श्रीवास्ताव एक्सरसाइज करते समय अचानक ही ट्रेड मिल पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि उनका एम्स में इलाज चल रहा है। राजू श्रीवास्तव की की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए उनके हार्ट अटैक की पुष्टि की। उन्हें कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में ही रहना पड़ेगा। फिहलाल उनकी तबीयत में सुधार है। कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव के करोड़ों चाहने वाले हैं, जो उनके हार्ट अटैक की खबर सुनकर परेशान हो गए थे।
No comments
Post a Comment