बारिश के चलते नदी-लाने उफान पर, कई बांधों के खोले गए गेट
मध्यप्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, यही हालात अगले तीन दिनों तक और जारी रहने की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके चलते बारिश हो रही हे। बारिश को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर है। कई बांधों के गेट खोल पड़े हैं। प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनाने में दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है। जिसके बाद मानसून ट्रफ उड़ीसा से होकर छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश में आ गया है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश के चलते हर आपदा से निपटने के लिए मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट है और स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं। मौसम विभाग ने 20 अगस्त को प्रदेश के चार संभाग सहित कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक रीवा के अलावा सतना, सीधी, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, दमोह,जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजधानी भोपाल, खरगोन, उज्जैन, हरदा, विदिषा, ग्वालियर चंबल, दतिया, गुना, बैतूल, नर्मदा पुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, अशोकनगर में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया गया है।
No comments
Post a Comment