विधायक से बहसबाजी का ऑडियो वायरल होने के बाद, सीईओ पर जानलेवा हमला

Wednesday, 17 August 2022

/ by BM Dwivedi


बदमाशों ने पीट-पीटकर किया अधमरा, कचरे के ढेर में फेका

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया से बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी और सिरमौर ब्लाक के सीईओ एस के मिश्रा के बीच फोन में हुई बहसबाजी का ऑडियो वायरल हुआ है। तथाकथित ऑडियो वायरल होने के कुछ समय बाद ही बदमाशों ने सीईओ एस के मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें मार-मार कर अधमरा कर दिया और फिर कचरे के ढेर में फेंक दिया। गुंडों ने उनकी सरकारी गाड़ी को भी क्षतिगस्त कर दिया। पुलिस ने मामाला दर्ज कर लिया है। तीन आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती जनपद सीईओ के बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले का संदेह सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी पर जताया है। जिनसे विवाद को लेकर ऑडियो वायरल हुआ था।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 294, 147, 148, 149, 353, 332 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।  सिरमौर पुलिस ने शून्य में कायमी कर उसे जांच के लिए सेमरिया थाने भिजवाया हैं जिस पर सेमरिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सीईओ का प्राथमिक उपचार सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। उनकी हालत गंभीर होने पर संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है। एंबुलेंस की मदद से देर रात उन्हें संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। 



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved