छतरपुर में हादसा, रीवा के जेई सहित तीन लोगों की मौत, सतना से दर्शन करने गए थे ओरछा

Monday, 22 August 2022

/ by BM Dwivedi


लौटते समय हुआ हादसा, वाहन काटकर निकाले गए शव

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में नौगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर रविवार शाम एक भीषण हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में रीवा निवासी विद्युत कंपनी के जेई व उनके दो दोस्तों की मौत हो गई। रीवा के उर्रहट मोहल्ला निवासी केशवदेव शुक्ला पिता कुलदीप बिरसिंहपुर विद्युत वितरण केंद्र में जेई थे। अपने दोस्तों के साथ शनिवार को वह ओरछा दर्शन करने गए थे। उनके दो दोस्त सोसायटी सेल्समेन श्रीराम पिता सुंदरलाल और नीरज पांडेय पिता विष्णुकांत निवासी बेरहना सभापुर साथ में थे। दर्शन के बाद रविवार शाम को तीनों लोग सतना लौट रहे थे। दौरिया गांव के पास टोल प्लाजा के पास रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में श्रीराम गौतम व नीरज पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल केशव शुक्ला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर के बाद तीनों कार में बुरी तरह फंस गए थे। आगे की सीट पर श्रीराम व नीरज बैठे हुए थे। कार को काटकर उन्हें निकाला। बताया गया है कि जेई केशवदेव शुक्ला बिरसिंहपुर व बेरहना वितरण केंद्र के भी प्रभारी कनिष्ठ अभियंता थे। तीन माह बाद उनकी शादी होनी थी। वह रीवा रीजन की क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved