रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत, 11 घायल

Monday, 22 August 2022

/ by BM Dwivedi

उज्जैन के नागदा- उन्हेल मार्ग पर सोमवार की हुआ सड़क हादसा

सोमवार की सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में हुए सड़क हादसे ने चार मासूम बच्चों की जान ले ली। सुबह-सुबह तैयार होकर वैन में बच्चे स्कूल जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। उज्जैन के नागदा- उन्हेल मार्ग पर बच्चें से भी स्कूली वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 11 बच्चे हैं। घाायलों को उपचार नागदा, उज्जैन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में भाव्यांश (16) पिता सतीश जैन, उमा (15) पिता ईश्वर लाल, सुमित पिता सुरेश और इनाया पिता रमेश नांदेड़ की जान चली गई। मासूम बच्चों की मौत से परिजन सदमे में हैं।

वहीं हादसे में अनुष्का, सुमित, दर्शन, वीर, प्रियांशी, हिमांशु, तनीषा पिता राजेश मेहता (नौवीं कक्षा), श्रेयांश पिता राजेश मेहता (आठवीं), निहारिका, आदित्य, उमा, पर्व घायल हुए हैं। सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है। ये सभी बच्चे छठी से दसवीं तक की कक्षा के हैं। बताया गया है कि नागदा के फातिमा कान्वेंट स्कूल के 15 बच्चों को लेकर स्कूल वैन स्कूल जा रही थी। इस दौरान सामने से रॉन्ग साइडसे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved