जल्दी ही हट जाएंगे सभी टोल प्लाजा, अब नहीं देना होगा यहां टोल टैक्स

Saturday, 27 August 2022

/ by BM Dwivedi

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, वाहन चालकों को होगा फायदा


अब टोल प्लाजा नहीं रहेंगे और न ही वाहन चालकों को टोल प्लाजा में टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। सरकार जल्द ही टोल प्लाजा को हटाने जा रही है। सरकार एक नई व्यवस्था ला रही है। जिसमें टोल प्लाजा की जगह स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे वाहन का नंबर रीड करेंगे जिसके बाद वाहन मालिकों द्वारा लिंक किए गए बैंक खातों से स्वचालित रूप से टोल काट जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ये जानकारी नई दिल्ली में फिक्की फेडरेशन हाउस में सड़क और राजमार्ग शिखर सम्मेलन 'एक्सेलरेटिंग द रोड इंफ्रास्ट्रक्र: न्यू इंडिया @ 75'  (Road Infrastructure: New India @75') के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि साल 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेसवे शुरू कर दिए जायेंगे। जिसके बाद सड़क के मामले में भारत अमेरिका के बराबरी में आ जाएगा। 

हालांकि अभी टोल टैक्स वसूली को लेकर दो विकल्पों पर विचार चल रहा है। पहला विकल्प 'जीपीएस' प्रणाली और दूसरा विकल्प आधुनिक नंबर प्लेट। केन्दीय मंत्री गडकरी ने बताया कि महीनेभर में किसी एक विकल्प को चुन लिया जाएगा। नई व्यवस्था प्रारंभ हो जाने के बाद टोल प्लाजा पर कोई भीड़ नहीं होगी, जिससे यातायात भी प्रभावित नहीं होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि नया नियम लागू होने से वाहन चालकों को भी फायदा होगा अभी तक यदि कोई व्यक्ति टोल रोड पर 10 किलोमीटर चलता है फिर भी उसे 75 किलोमीटर का शुल्क देना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नई व्यवस्था में उतनी दूरी का टैक्स देना होगा जितनी दूरी तय की गई है। 

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved