25 मीटर लंबे और आठ मीटर चौड़े इस क्रूज में बैठ सकेंगे 150 लोग
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में जल्द ही भक्तों और पर्यटकों को एक नई सुविधा मिलने जा रही है। भक्तों को अब सरयू नदी की सैर करने का सुखद अनुभव मिलने वाला है। सरयू नदी के तटों पर मौजूद रामायण काल के विभिन्न स्थलों के आसानी से दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए सरयू नदी में क्रूज चलाने की योजना बन चुकी है। इसके लिए देश का पहला सोलर क्रूज बनाया जा रहा है। इस क्रूज का नाम रखा गया है 'रामायण क्रूज' अगले साल की रामनवमीं से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इस आधुनिक क्रूज में न कोई आवाज, न धुआं और न कोई कंपन होगा, जिससे सफल एकदम आरामदायक रहेगा। इस क्रूज में श्रीरामचरित मानस और अयोध्या के पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों की कथाओं की जानकारी दी जाएगी। जिससे वर्तमान पीढ़ी को भगवान श्रीराम के चरित्र को जानने और समझने में सुविधा होगी। बताया गया है कि सितंबर में कू्रज का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए नौ करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। इस क्रूज में 150 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। इसका आकार 25 मीटर लंबा, आठ मीटर चौड़ा डबल डेकर होगा।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment