-भारती पेंशनर्स मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की
केन्द्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्दी ही 18 महीने के बकाया डीए एरियर के भुगतान को लेकर निर्णय सुनाने वाली है। पेंशनर्स संघ के संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले का हल निकालने की मांग की हे। अगर पीएम मोदी इस मांग पर विचार करते हैं तो जल्दी की कुछ सकारात्मक निर्णय निकल कर सामने आएगा। तो आने वाले समय में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के खाते में डीए एरियर की बड़ी रकम आ सकती है। कर्मचारी इस 18 महीने के डीए एरियर को लेकर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। यदि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग में डीए एरियर का बकाया देती है तो कर्मचारियों के खाते में बड़ी रकम आएगी।
भारती पेंशनर्स मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में हस्ताक्षेप करना चाहिए। पेंशनर्स का कहना है कि 18 महीने का बकाया रकम उनके जीवनयापन का साधन है। इसका भुगतान न करना पूरी तरह से गलत है। आपको बता दे कि कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 से 30 जून 2021 तक डीए कि बढ़ोतरी को रोका गया था। इसके बाद 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता को बहाल किया गया था, जिसका फायदा पेंशनर्स और कर्मचारियों को मिल रहा है।
No comments
Post a Comment