पुराने सिक्के और नोट की मदद से बना सकते हैं करोड़पति, जानिए कहां करें सेल

Wednesday, 31 August 2022

/ by BM Dwivedi

घर बैठे कर सकते हैं लाखों-करोड़ों की कमाई

अगर आपको पुराने सिक्के और नोटों के संलन का शौक है तो आपके काम की ये खबर है। क्यों कि आप इन पुराने हो चुके सिक्के और नोट जिन्हें आप बेकार समझ रहे हैं और सिर्फ शौक के लिए रखा है तो, ये ही अब आप को करोड़पति बनाने वाले हैं। जी हां! इन पुराने हो चते सिक्कों और नोटों की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में काफी ज्यादा है। बेच कर लाखों-करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ईबे और क्लिक इंडिया जैसी साइट्स पर इन सिक्के की आसानी से बिक्री की जा सकती है। आज कल लोग लकी नोट्स और सिक्कों की तलाश में जुटे हुए हैं। इसके लिए लोग लाखों-करोड़ो देने को तैयार हो जाते हैं। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में 1 रुपये के चांदी के सिक्कों की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। पुराने सिक्कों की इंटरनेशनल मार्केट में बाकायदा नीलामी होती है। मुसलमानों द्वारा 786 नंबर को भाग्यशाली माना जाता है। जिस नोट पर 786 छपा होता है, उसके लिए मुहमांगी कीमत देते हैं। तो आएये बताते हैं कहां करनी है इनकी बिक्री।


  • सबसे पहले आप eBay की वेबसाइट और coinbazzar.com वेबसाइट पर बेच सकते है ।
  • उसके बाद इन वेबसाइट पर खुद का अकाउंट बनाए ।
  • अकाउंट को बनाने के बाद आपके पास जो भी पुराने नोट या सिक्के हो उसका फोटो अपलोड करें।
  • आप अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी रजिस्टर करें ।
  • रजिस्टर करने के बाद इस वेबसाइट पर डीटेल्स दिखने लगेगी ।
  • जिस किसी को भी सिक्का खरीदना होगा वो आपसे कांटेक्ट करेगा

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved