कुदरत भी कैसे-कैसे रंग दिखाती है। रीवा में एक भैंस ने बच्चे को जन्म दिया है जो देखने में अद्भुत है। यह मादा बच्चा लोगों के लिए कौतूहल बना हुआ है। बताया गया है कि इस पडिय़ा के दो मुह हैं। इसके अलावा भी कई विकृतियां हैं। रीवा शहर से लगे हुए चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुरीबॉघ के दुबहा गांव निवासी राजेन्द्र द्विवेदी की भैंस ने इस अनोखे मादा बच्चे का जन्म दिया है।
बताया गया है कि इस पडिय़ा के 2 मुंह और 5 पैर हैं इसका जन्म शुक्रवार को हुआ। पडिय़ा के 2 मुंह, 5 पैर और 7 आँखें थी। काले रंग की यह पडिय़ा देखने में सुंदर तो थी ही, उसका चेहरा अद्भुत लग रहा था। इस अनोखे भैंस के बच्चे को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी पहुंचें और लोगों का हुजूम एकत्रित रहा।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment