सिर्फ 75 रुपये में दिखाई जाएगी रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' वो भी मल्टीप्लेक्स में

Sunday, 4 September 2022

/ by BM Dwivedi


इस बात पर भेले ही आपको यकीन न हो रहा हो, लेकिन यह सच है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्दी ही रिलीज हो रही है। और इस फिल्म में आप रणबीर और आलिया को पहली बार एक साथ किसी फिल्म में देखने वाले हैं। वो भी सिर्फ 75 रुपए में । फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और देशभर के सिनेमा मालिकों ने मिलकर यह फैसला लिया है। जिसके तहत राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 16 सितंबर को फिल्मों के टिकट की कीमत 75 रुपये कर दी जाएगी। इस दिन सिनेमाघरों में जो भी फिल्म लगी होगी उसे सिर्फ 75 रुपये में देखा जा सकता है और 9 सितंबर को 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हो रही है, तो इस फिल्म को भी 16 सितंबर को 75 रुपये में देखा जा सकता है। इस मुहिम में देशभर के 4000 थिएटर हिस्सा बन रहे हैं, जो फिल्मों को कम कीमत पर दिखाएंगे। आपको बता दें कि 'ब्रह्मास्त्रÓ फिल्म अयान मुखर्जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका पहला पार्ट है 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम भूमिका में हैं। इसे बनाने में 10 साल का समय लगा है और यह तकरीबन 8000 स्क्रीन में विभिन्न भाषाओं में रिलीज होगी। 

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved