सतना में हुई इस वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसे जानकर अपकी रूह कांप जाएगी। घटना बरौंधा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने महतौपुरवा पाथर कछार निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में जो खुलासा किया है वह हैरान कर देने वाला है। हत्या के आरोप कोई ओर नही बल्की उसकी पत्नी और बेटा ही है, जिसे हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि पत्नी और बेटे में अनैतिक संबंध के ताने सुनकर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक अक्सर नशे की हालत में ताने देता था। महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर 10 अगस्त को रस्सी से पति का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राम खेलावन लोध (53) का गला घोंटने से पहले सिर में कील ठोंकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, उसी दौरान गांव में यह कानाफूसी चली कि रामखेलावन की उसकी पत्नी व बेटे ने ही हत्या कर दी है। पुलिस को भी मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। रिपोर्ट पुलिस को करीब बीस दिन में मिली, जिसमें गला घोंटने और सिर में कील ठोंकने की बात सामने आते ही हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।
हत्या की वजह कर देगी हैरान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हो गई कि मामला हत्या का है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से सख्ती के साथ पूछताछ की। जिसके बाद महिला सुशीला अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या की बात बताई। हत्या के पीछे के जो कारण बताए वो हैरान कर देने वाले हैं। आरोपी मां-बेटे ने बताया कि शराब के नशे में रामखेलावन अक्सर घर में मारपीट करता था। सारी मर्यादा भूलकर वह आरोप लगाता था कि पत्नी और बेटे में अवैध संबंध हैं। बताया गया है कि मृतक का एक बेटा व तीन बेटियां हैं। जब बेटी के पति आते तो उन पर भी आरोप लगाता कि दामाद से भी अवैध संबंध हैं। उसके इन आरोपों से परेशान होकर मां-बेटे ने उसकी हत्या कर दी।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment