रायपुर कर्चुलियान थाना के परसा व्यौहरा में हुई वारदात
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक फैजी द्वारा अपनी ही पत्नी के हत्या का मामला सामने आया है। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के ग्राम परसा व्यौहरा में पति ने धारदार औजार से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पति सहित उसके पिता को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया गया है कि हत्या के आरोप में आरोपी पति अरविंद पटेल 30 वर्ष और उसके पिता मोतीलाल पटेल 58 वर्ष निवासी परसा व्यौहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त औजार भी जब्त कर लिये गये हैं। आरोपियों से हत्या के संबंध में पूछतांछ की जा रही है।
मवेशी बांधने के सार में ले जाकर की हत्या
वारदात को अंजाम गुरुवार की रात को दिया गया। आरोपी पति अरविंद पटेल ने अपनी पत्नी पूजा पटेल 25 वर्ष को घर के पास बने मवेशियों के बांधने के सार में ले जाकर हत्या कर दी। घटना स्थल पर टूटा हुआ डंड, टूटी हुई चूडिय़ां, नाक की नथ के साथ ही दीवार में खून के छींटे पाये गये हैं। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं।
16 अगस्त को आया था छुट्टी में
बताया गया है कि आरोपी अरविंद पटेल आर्मी में प्रयागराज यूपी में पदस्थ है। 16 अगस्त को वह छुट्टी में आया हुआ था। हत्या के बाद तहकीकात में पता चला कि आरोपी का गांव की किसी युवती से अवैध संबंध है। जिसके चलते आये दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। मृतिका का ससुर भी आये दिन प्रताडि़त करता था। इस बात की जानकारी पूजा ने अपने मायके इटहा थाना लौर में दी थी। गुरुवार की रात आरोपी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद पूजा के मायके में जानकारी देते हुये बताया कि सार में चारा डालते समय मवेशी के हमले से पूजा की मौत हो गई। घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी और मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया तो मौके पर पहुंची एफएसएल टीम के निरीक्षण में हत्या किये जाने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने पति सहित ससुर को गिरफ्तार कर लिया।
No comments
Post a Comment