छुहिया घाटी की वादियों में शराबखोरी के बाद पत्थर पटक कर दोस्ती की हत्या, जानिए वारदात की वजह

Sunday, 25 September 2022

/ by BM Dwivedi

साइबर सेल की मदद से पुलिस ने खोजा शव

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत छुहिया घाटी ( Chhuhiya Ghati ) में पत्थर पटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार की दोपहर से युवक का फोन नहीं रिसीव होने पर चिंतित परिजनों ने शाम को थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से घटनास्थल पर पहुंची। काफी तलाश के बाद शव बरामद हुआ तो परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई। लाश देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजरों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया गया है कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद गोविंदगढ़ थाना की पुलिस ने देखा कि वाहन के आने- जाने के निशान हैं। कुछ और आगे जाने पर शराब पार्टी की सामग्री पड़ी हुई दिखी। सर्चिंग की गई तो एक पत्थर में खून दिखा। आगे खाई की ओर बढ़े तो पत्थर के नीचे लाश दिखाई दी। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया। उसकी शिनाख्त विवेक तिवारी पुत्र उमेश तिवारी 27 वर्ष निवासी लोही थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है।

इसे भी देखें : पत्नी की लाश बोरे में भरकर ठिकाने लगाने ले जा रहा था, माकान मालिक ने पकड़ा, कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा

पुलिस को मौके पर डिस्पोजल, पानी की बॉटल, शराब, दोना, समोसा की चटनी मिली है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि लोगों ने शराब पार्टी  के बाद किसी विवाद पर पत्थर मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर गहरे जख्म है। घटना हाईवे से करीब 100 मीटर अंदर बताया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved