पुलिस की घेराबंदी के बावजूद, जानिए कैसे उनकी आंख के सामने से भाग गए नशे के सौदागर

Monday, 5 September 2022

/ by BM Dwivedi

जिले में नशीली सिरप का अवैध कारोबार चरम पर है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक नशे के सौदागरों ने अपना जाल बिछा रखा है। एसपी नवनीत भसीन नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। हनुमना और सोहागी पुलिस आये दिन नशे के सौदागरों को दबोच रहे। आश्चर्य की बात यह है कि मुखबिर की सूचना पाने के बावजूद भी नईगढ़ी थाना प्रभारी ने नशे की खेप पकडऩे के लिए ऐसी घेराबंदी कि उनकी आंख के सामने से चार नशे के सौदागर भाग निकले। उक्त जानकारी नईगढ़ी थाना से जारी प्रेसनोट में बताई गई। प्रेसनोट के अनुसार नईगढ़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहुती तिराहे में घेराबंदी कर नशीली सिरफ से लोड कार क्रमांक यूपी 65 एफटी 6981 को अपने कब्जे में ले लिया। तलासी के दौरान कार से पुलिस ने 430 नग नशीली कफ सिरफ बरामद की। साथ ही नशे के सौदागर यूपी बनारस निवासी अनिल कुमार केसरी पिता किशोरी लाल 42 वर्ष शुकुलपुरा छित्तुपुरा खुजवा थाना भेलूपुर के साथ अरुण मिश्रा उर्फ रिंकू मिश्रा पिता रामनिहोर मिश्रा 35 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लेकिन वहीं पुलिस ने प्रेसनोट में बताया कि चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट पर यह बयान इस बात को दर्शाता है कि मुखबिर की सूचना के बावजूद भी नईगढ़ी थाना प्रभारी द्वारा की गई घेराबंदी की रणनीति कमजोर थी। जिसका फायदा नशे के सौदागरों ने उठाते हुये पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये। 

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved