मशहूर अभिनेता दिवंगत ऋषि कपूर के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ किस्से
आज यानी चार सितंबर को मशहूर अभिनेता दिवंगत ऋषि कपूर साहब का जन्मदिन है। 4 सितंबर 1952 को ऋषि कपूर का जन्म राज कपूर और कृष्णा कपूर के घर हुआ था। हालांकि ऋषि कपूर बाल कलाकार के रूप में बहुत पहले ही काम करना शुरू कर दिया था लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत 1973 में 'बॉबी' फिल्म के साथ की थी। इसके पहले वो 'श्री 420' और 'मेरा नाम जोकर' फिल्म में वो बाल कलाकार के रूप में पहले भी अभिनय कर चुके थे। ऋषि ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे। आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ किस्से साझा करते हैं..अपनी शादी में वक्त बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है। ऋषि कपूर की शादी नीतू से 1980 में हुई थी। इस खूबसूरत जोड़ी को लोग पर्दे के साथ-साथ वास्तविक जीवन में भी खूब प्यार दिया। पिछले दिनों नीतू ने एक टेलीवीजन शो के दौरान अपनी शादी से जुड़ा एक वाकया शेयर किया, उन्होंने बताया कि वो दोनों लोग अपनी शादी के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्होंने आगे कहा कि शादी के दौरान परेशान होकर ऋषि और वह दोनों की बेहोश हो गए थे। नीतू जहां अपने लहंगे को संभालते-संभालते थक कर बेहोश हो गई थी, वहीं ऋषि अपने आसपास मौजूद भीड़ के कारण चक्कर खाकर गिर पड़े थे। नीतू ने आग बताय कि एक वक्त ऐसा भी उन दोनों की जिन्दगी में आया जब ब्रेकअप की नौमत आ गई थी। फिल्म अमर अमर एंथोनी के गाने पर्दा है पर्दा... के दौरान ऋषि और नीतू के बीच खूब झगड़ा हुआ था और मामला ब्रेकअप तक पहुंच गया था। जबकि यह गाना बहुत हिट हुआ। इस बेहद रोमांटिक गाने को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment