शिक्षक के शरीर में लगीं तीन गोलियां
एक टीचर को छात्रों के विवाद में समझाइश देना महंगा पड़ गया। इंटर कॉलेज के छात्र ने शनिवार की ही सुुबह-सुबह अपने शिक्षक पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिससे शिक्षक के शरीर में तीन गोलियां धस गर्इं। टीचर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सीतापुर अस्पताल में उपचार के बाद शिक्षक की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटन उत्तर प्रदेश के सीतापुर के जहांगीराबाद की है। बता दें कि एक दिन पहले कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिस पर शिक्षक ने आरोपी छात्र को डांट दिया था। इस बात से क्रोधित छात्र ने शनिवार को उन पर गालियों दाग दीं। वारदात के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। फायरिंग के बाद आदर्श रामस्वरुप इंटर कॉलेज में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
यह भी देखें : मां को तलाशते हुए अटारी में गई बेटी तो रह गई दंग, भूसे के ढेर में दिखा हाथ
बताया गया है कि थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम दानपुरवा मजरा जहांगीराबाद निवासी शिक्षक रामसिंह वर्मा जहांगीरबाद के आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। बीते दिन दो कॉलेज में छात्रों में आपस में विवाद हो गया था। तो उन्होंने आरोपी छात्र को समझाइश देते हुए डांट दिया। इस बात से नाराज छात्र ने शनिवार की सुबह कॉलेज पहुचंकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं और फरार हो गया। कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने घायल राम सिंह वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद शिक्षक की हालत देखते डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से अब उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया है।
No comments
Post a Comment