फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे उज्जैन
फिल्मस्टार जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार की शाम उज्जैन पहुंचे इसके बाद भगवान महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए गए। लेकिन उन्हें भगवान का दर्शन नहीं मिल पाया। उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। उन दोनों के मंदिर पहुंचने से पहले ही यहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर पहुंच गए थे। दोनों कलाकारों के पहुंचते ही विरोध करने लगे, इस दौरान महाकाल मंदिर के द्वार पर जोरदार हंगामा किया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्तायों ने हाथापाई भी की।इसे भी देखें : covid-19 vaccine: इस बार चूके तो फिर देने पड़ेंगे पैसे, जानिए कब से और कितना लगेगा शुल्क
इस दौरान हुए हंगामें का वीडियो भी वीडियो वायरल हो गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ खाते हैं। ऐसे में भला बीफ खाने वालों को महाकाल के मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही रणबीर, आलिया और अयान मुखर्जी तीनों उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के घर पहुंच गए। और फिर यहां से बिना महाकाल के दर्शन किए ही वापस लौट गए। बता दें कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पहले से ही बताया था कि वे उज्जैन महाकाल के दरबार में जा रहे हैं।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment