covid-19 vaccine: इस बार चूके तो फिर देने पड़ेंगे पैसे, जानिए कब से और कितना लगेगा शुल्क

Wednesday, 7 September 2022

/ by BM Dwivedi

प्रिकॉशन डोज के लिए चलाया जा रहा नि:शुल्क टीकाकरण महाअभियान 

कुछ समय बाद एक बार फिर से कोरोना के केस आने लगे हैं। देश के कई भागों में कोरोना के केस मिल रहे हैं। कारोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसका लाभ उठाने के लिए 18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवा सकता है। मध्य्र प्रदेश सरकार द्वारा महाअभियान के तहत 7 सितम्बर को लोगों को नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। इस महाअभियान के तहत जिले में लगभग 80 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस संबंध में रीवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को 30 सितम्बर तक कोरोना वैक्सीन के टीके नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं। 

30  सितंबर के बाद लगेगा शुल्क

बताया गया है कि मुफ्त प्रिकाशन डोज की सुविधा 30 सितंबर तक दी जाएगी, इसके बाद टीकाकरण के लिए शुल्क देना होगा। हलाकि अभी शुल्क तय नहीं की गई है।  रीवा जिले में प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 374 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ मोबाइल यूनिट भी टीकाकरण में जुटी हुई हैं।

टीका लगवाना है जरूरी

जिन लोगों ने 6 माह पूर्व दो टीके लगावा लएि हैं, वे सभी प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। जिन्होंने एक डोज लगवाई है उन्हें भी दूसरी डोज की सुविधा है। महाअभियान के साथ-साथ अन्य दिनों में भी प्रिकॉशन डोज की सुविधा निर्धारित केन्द्रों में उपलब्ध रहती है।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved