नशे की दलदल से युवा पीढ़ी को बचाएं, नशे के सौदागरों की इस नंबर पर दें सूचना

Tuesday, 11 October 2022

/ by BM Dwivedi

जारी किया हेल्प नबंर 9479997171

अवैध नशे की गिरफ्त में युवा ही नहीं युवतियां भी आ रही है। जिससे आने वाली पीढ़ी बर्बादी की दलदल में फंसती जा रही। कोई शराब पी कर प्यास बुझा रहा तो कोई गांजे का सुट्टा लगाकर धुयें का आनंद उठा रहा। अधिकांश तो मेडिकल नशे की चपेट में जा रहे। नशीली कफ सिरफ और नशीली गोलियों का सेवन कर दीन दुनियां से दूर अपने ही ख्यालों में युवा खो रहे। युवाओं पर बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुये नशे के सौदागर भी गली-मोहल्लों में पैदा हो गये। जो चंद रुपयों के लिए अपने ही पड़ोसियों के लड़के-लड़कियों को नशे की लत लगाकर जिंदगी बर्बाद करने पर तुल गये। 

इसे भी देखें : आशिक संग गुलछर्रे उड़ाते हुए गेस्ट हाउस में मिलीं पापा की परियां, जानिए पुलिस ने कैसे सिखाया सबक

सीएम के आदेश पर छेड़ी मुहिम

ऐसे कारोबारियों की कमर तोडऩे के लिए एसपी नवनीत भसीन ने सीएम के आदेश पर मुहिम छेड़ दी। जिले की जनता से एसपी ने अपील की है कि अपने आस-पड़ोस में अवैध नशे का कारोबार करने वालों की जानकारी दे ताकि पुलिस उनको सबक सिखा सके और युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके। एसपी श्री भसीन ने बकायदा पुलिस हेल्प नबंर 9479997171 जारी कर लोगों से अपील की है कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों की जानकारी दे और अपने मोहल्ले और समाज के लोगों को नशे की गिरफ्त से बचाने में सहयोग करें।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved