इसके बाद भी जब आरोपी युवक नहीं माना और लगातार युवती को ब्लैकमेल करता रहा। जिससे तंग आकर युवती ने रीवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार रीवा निवासी युवती की फेसबुक पर जालौन यूपी के सत्यम सिंह उम्र 25 वर्ष पिता गंगाराम से दोस्ती होती है। आरोपी युवती को प्रेमजाल में फंसाकर मिलने के लिए चित्रकूट बुलाता था। युवती रीवा से कई बार युवक से मिलने चित्रकूट गई थी। युवती ने जब चित्रकूट आने से इनकार कर दिया तो आरोपी ब्लैकमेल करने लगा। उसने युवती को धमकी दी कि यदि वह चित्रकूट नहीं आएगी तो फोटो-वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा।
आरोपी युवक की धमकी से डर कर बीते दिनों युवती चित्रकूट पहुंची जहां युवक ने उसे अपनी हवश का शिकार बनाया। परेशान होकर युवती ने किसी तरह हिम्मत कर यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद थाने में शिकायत की, पुलिस ने प्रकरण कायम कर चित्रकूट ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
No comments
Post a Comment