शा. सुदर्शन कुमारी विद्यालय रीवा में हुआ आयोजन
रीवा . जिला स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 7 व 8 अक्टूबर को शा. सुदर्शन कुमारी विद्यालय रीवा में हुआ। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से एसके स्कूल की छात्रायें विजेता रहीं। वहीं बालक वर्ग में एमएल चौरसिया पब्लिक स्कूल रीवा के छात्र विजयी हुए। शा.एसके स्कूल के शिक्षक अबधेश पांडेय ने बताया कि बालिका वर्ग में शासकीय कन्या पाण्डेन टोला की छात्राओं ने तथा बालक वर्ग में माउन्ट लिट्ररा जी स्कूल के खिलाडिय़ों ने उप विजेता का खिताब हासिल किया। बालिका वर्ग में मानसी जयसबाल, रश्मी पटेल, काजल वर्मा, ऋचा राय, याविका तिवारी, सीबी यादव, सालिनी सिंह, पूर्णिमा कुशवाहा, पूजा कोल, नम्रता कुशवाहा, पूजा गुप्ता एवं बालक वर्ग में अमन विश्वकर्मा, अयूष मिश्रा, प्रिंस साकेत, पवन चौरसिया, अश्वनी अवस्थी, राज चौरसिया, अंश पटेल, स्वरित चतुर्वेदी, अयुष जयसबाल आदि ने शानदार प्रदर्शन किया।
अब खेलेंगे संभाग स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता
इन खिलाडिय़ों ने अपना स्थान संभाग स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किये। उक्त खिलाडिय़ों को सहायक संचालक खेल केपी तिवारी, संभागीय क्रीड़ा प्रभारी आईपी तिवारी, एसके स्कूल प्राचार्य डॉ एमएस गहरवार, शास.कन्या पाण्डेन टोला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य फैज अहमद सिद्दीकी, एमएल चौरसिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ओकरनाथ पाण्डेय, विकासखण्ड खेल अधिकारी विनोद सिंह, व्यायाम शिक्षक चन्दन सिंह, एपी पटेल, दीपक पटेल, रमेश चौरसिया बधाई देते हुए प्रशन्नता व्यक्त की।
इसे भी देखें : परीक्षा देने स्कूल जा रही किशोरी से दुष्कर्म, महिला शिक्षक से बताई आपबीती
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment