6 साल में पूरा हुआ 400वां आयोजन
रीवा. सामाजिक सरोकार के क्षेत्र सक्रिय संस्था विप्र सेवा संघ अपना 400वां आयोजन करते हुए नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के जीवन में उजियार करने की कोशिश की है। यहां के बच्चों के लिए संस्था के सहयोग से विद्यालय के प्रभारी प्रभारी शंकर मिश्रा को संगीत का सामान जैसे हारमोनियम, बड़ी दरी व 10 कंप्यूटर टेबल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला द्वारा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान अनन्या के जन्मोत्सव पर यहां के बच्चों को फल, नाश्ता और केक बांटा गया। इस मौके पर बच्चों ने सुंदर संगीत भी सुनाया।
नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
इस दौरान यहां के बच्चों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप डॉ. केके परौहा और डॉ एसएन तिवारी द्वारा किया गया। आवश्यक दवाइयों के साथ ही दांतों की सफाई के लिए नि:शुल्क पेस्ट दिए गए।
वृद्धजनों का किया सम्मान
संघ द्वारा वृद्ध जनों को साल व श्रीफल देकर सम्मानिक किया गया। इस दौरान डॉ. ज्ञानवती अवस्थी, डॉ. केके परौहा, गंगा अवस्थी, धीरेन्द्र सिंह व गीता सिंह का सम्मान किया गया।
6 साल में किए 400 सामाजिक कार्य
विप्र सेवा संघ के पीआरओ डॉ. आरती तिवारी और पुष्पा शर्मा ने बताया कि विप्र सेवा संघ की नींव 2016 में राजीव शुक्ला ने रखी थी। इन 6 सालों मे संघ ने 400 आयोजन पूर्ण किये। संस्था ने मुख्य रूप से धर्मशाला का निर्माण, अनाथालय, नशा मुक्ति, रक्तदान, नेत्रहीन, मूकबधिर, वृद्ध आश्रम, झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले जरूरतमंद, वृहद मेडिकल केम्प, अनाथालय, नदी- तालाब सफाई अभियान, निर्धन कन्याओं का विवाह, स्वच्छता अभियान, कोरोना काल मे 20 हजार लोगो कों भोजन, मास्क और टीकाकरण, वृहद 20 राज्यों मे पौधारोपण, भोजन, प्राकतिक आपदा में सहयोग, नि:शुल्क पढ़ाई, जरूरतमंद बच्चों की फीस, गंभीर बीमारियों मे आर्थिक सहयोग, हॉस्पिटल में नि:शुल्क आवश्यक सामग्री, स्वरोजगार, सड़क सुरक्षा आदि कार्य प्रमुखता से किये गये। जिसमें डॉ. केके परौहा, डॉ. ज्ञानवती अवस्थी, राजीव शुक्ला, नीशू सिंह, धनंजय सिंह, गीता सिंह, डॉ. आरती तिवारी, पुष्पा शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, नीरज दुबे, विनय त्रिपाठी, आनंद भूषण पाण्डेय, प्रशांत शुक्ला, संतोष मिश्रा और ज्ञानेंद्र सोनी का सहयोग रहा।
No comments
Post a Comment