गौवंश का मेडिकल करवाया तो घटना की पुष्टि हुई
मध्य प्रदेश के रेवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र का डिहिया गांव की चर्चा बदनामशुदा गांवो होती है। घर कच्ची शराब बनाये जाने के नाम से विख्यात है। हाल में एक ऐसा मामला सामने आया कि जिससे मानवता सार-सार हो गई। बताया गया कि डिहिया निवासी बृजेश साकेत पिता मोहन 20 वर्ष ने गौवंश के साथ दुराचार कर एक बार फिर डिहिया गांव को कलंकित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इसे भी देखें : पार्टी से लौट रहे थे चार दोस्त, पेड़ से टकराकर दो हिस्सों में बंटी तेज रफ्तार कार, तीन की गई जान, एक गंभीर
घटना दो दिन पूर्व 1 सितंबर के रात की है। आरोपी शराब के नशे में जा रहा था। रास्ते में एक वर्ष की गौवंश बंधी मिली। जिसके साथ दलित ने दुराचार को अंजाम दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने तो पहले विश्वास ही नहीं किया। जब गौवंश का मेडिकल करवाया तो घटना की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गांव में दबिस दे कर आरोपी को धर दबोचा। शुक्रवार को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment