100 साल की हीराबेन की बुधवार को अचानक खराब हुई थी तबीयत
बीमारी के चलते पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार की भोर में निधन हो गया। बीमारी के चलते उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया था। हीराबेन की आयु 100 साल से भी अधिक थी और वो अभी भी पूरी तहर से सक्रिय थीं। अपने जीवनचर्या को लेकर वह बहुत ही अनुसाशित थीं। इसी साल जून में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। उस दौरान बेटे पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनके पैर धोकर आशीर्वाद प्राप्त किया था। हीराबेन की तबीयत अचानक बुधवार को खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अपनी मां का हाल जानने प्रधानमंत्री मोदी भी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं आज मां मे निधन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धाजलि दी है।
इसे भी देखें: भारतीय क्रिकेटर टीम के इस खिलाड़ी का हुआ भीषण हादसा, रेलिंग से टकराई कार में लगी आग
पीएम मोदी ने दी मुखाग्रि
अस्पताल में भती हीराबेन की तबियत में गुरुवार को कुछ सुधार हुआ था। जिस संबंध में अस्पताल के डॉक्टरों ने बयान जारी कर जानकारी दी थी। लेकिन शुक्रवार की सुबह फिर से उनकी तबीयत खराब हुई है शुक्रवार की भोर में साढ़े तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। और अंतिम संस्कार में अपने भाई के साथ मिल कर मां हीराबेन को मुखाग्रि दी।
No comments
Post a Comment