रीवा. एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर शुक्रवार की अल सुबह जिले भर में पुलिस टीम ने कांबिग गस्त की। काबिंग गस्त का नेतृत्व एएसपी अनिल सोनकर एंव एएसपी मऊगंज विवेक लाल कर रहे थे। दोनो के नेतृत्व पर जिले के थाना प्रभारी सूरज निकले के पहले ही फरार वारंटियों के घर की कुंडी खटखटा दी। नतीजा यह निकला कि पुलिस टीम के हाथ दो सौ फरार वारंटी एंव आरोपियों के साथ ही 3 इनामी बदमाश लगे। एसपी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 125 वारंटी और 45 स्थाई वारंटी तामिल होने के साथ ही तीन इनामी बदमाश हाथ लगे।
इसे भी देखें : डीआईजी ने फ्लैग मार्च निकाल कर दिया संदेश, 31 दिसंबर को अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त
कोतवाल की टीम ने मारी बाजी, धर दबोचे 36 वारंटी
शुक्रवार की अल सुबह की गई काबिंग गस्त में कोतवाली टीआई आदित्य प्रताप सिंह ने अलग-अलग चार टीमें गठित की और वारंटियों की धर पकड़ किये जाने के निर्देश दिया। कोतवाली से निकली चारों टीमों ने 36 वारंटियों को दबोचा। जिसमें 6 स्थाई वांरटी कोतवाली पुलिस के हाथ लगे। घोघर एवं निपनिया बीट में टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक रामयश रावत, कटरा-रानी तालाब बीट का नेतृत्व उप निरीक्षक रामप्रसाद प्रजापति, रतहरा बीट का नेतृत्व सौरभ सोनी एंव रानी तालाब बीट में आरक्षक सतीश गौतम एंव सुधीर शुक्ला को वारंटियों की धर पकड़ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
No comments
Post a Comment