Rewa News: ग्रामीण अंचल के नाराज कांग्रेसियों को नही साध पा रहे संगठन प्रभारी

Saturday, 28 January 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा को संगठन प्रभारी रीवा की जिम्मदारी सौंपी गई है। ताकि वह कांग्रेसियों के आपसी कलह को दूर कर एकजुटता लावें और वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का खाता खुले। लेकिन हाल ही में शहर एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष को जो चुना गया उससे कांग्रेसियों के अंदर की गुबार एक बार फिर बाहर निकल कर सामने आ गई। कोई अपने पदों से स्तीफा दे रहा तो कोई अपने दायित्वों से। आश्चर्य की बात यह है कि न तो नव नियुक्त शहर एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष नाराज लोगों को मना पा रहे है और न ही संगठन प्रभारी प्रताप भानू साध पा रहे। जब अभी यह हाल है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या परिणाम निकल कर सामने आयेगा यह सोच का विषय है।

इसे भी देखें:त्योंथर विधानसभा में युवा नेताओं का जोश, भाजपा का किला ढहाने राज ने कमांडो से मिलाया हाथ

रीवा दौरे पर भानू शर्मा

इन दिनो संगठन प्रभारी प्रताप भानू शर्मा रीवा दौरे में है। 26 जनवरी से घर-घर चलो, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं जिम्मेदारों को ऊर्जा देने दे रहे हैं। इसी बीच जानकारी मिली कि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री राजू सिंह सेंगर ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं सह प्रभारी संजय कपूर सहित अन्य को पत्र लिख कर सूचित कर बताया कि उनको पार्टी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में देवतालाब का प्रभारी बनाया गया है। परंतु जिले में बदली राजनैतिक परिस्थितियों की वजह से वह कार्य करने में असमर्थ हैं और अपने आप को उक्त जिम्मेदारी से मुक्त करता हूं। इसी प्रकार कांग्रेस कमेटी खैरा के सेक्टर अध्यक्ष रोहित सोहगौरा ने प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अपने पद से स्तीफा दे दिया। पत्र में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि वह नव नियुक्त अध्यक्ष ग्रामीण के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते।    

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved