क्या लिखा है कांग्रेस ग्रुप के मैसेज मेंं...
कांग्रेस ग्रुप से बाहर निकले मैसेज पर पूर्व विधायक डॉ. आईएमपी वर्मा ने लिखा है कि मैने प्रतीक्षारत अध्यक्ष के साथ तीन दिन में छह मतदान केंद्रो में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संपन्न करा दिया। आज भी दो मतदान केंद्र पर जाने का है। आपसे बात करना चाहता था बात नहीं हो पाई, आप रीवा आये हैं। मुझे भरोसा है कि विधानसभा गढ़ के ब्लाक अध्यक्ष का नियुक्त पत्र जरुर लाये होंगे, यदि ऐसा है तो संबंधित को भेज दीजिये। यदि नहीं लाये हो तो मुझे मजबूरन कार्यक्रम बंद करना पड़ेगा। विगत डेढ़ दो साल से एक ही उत्तर सुनने को मिलता है कि दो चार दिन में आदेश जारी हो जायेगा। आप से मेरी जब बात हुई यही आश्वासन मिला परंतु आदेश जारी न हो सका। अब प्रकाश नारायण चतुर्वेदी भी हताश हो गये हैं। उन्होने असमर्थता व्यक्त किया है अपना पैसा लगाने के लिए। ऐसी परिस्थितियों में आगे कार्यक्रम जारी रखना संभव नहीं होगा। यदि आप किसी अन्य को बनाना चाहते हैं तो बना दीजिये। बिना ब्लाक अध्यक्ष एवं कमेटी कार्यक्रम नही चलाया जा सकता। अत: मैं हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम से मुक्त होना चाहता हूं। मेरा वसूल है जो भी काम करो ठीक से करो अन्यथा न करो। मैं अनुगृहीत होऊंगा आप मुझे ब्लाक गढ़ विधानसभा जिला रीवा के प्रभारी पदसे मुक्त कर देंगे।
No comments
Post a Comment