रीवा. सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था विप्र सेवा संघ ने नए साल के पहले दिन नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया है। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर ढेकहा स्थित केन्द्र शुरू किया गया है। जिसमें नर्सरी से लेकर दसवीं तक के सभी समाज के गरीब, असहाय, दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
इसलिए की गई पहल
विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ल से बताया कि निर्धन बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसलिये शिक्षा के क्षेत्र में संगठन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा हैं। विप्र सेवा फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाये जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं कई वर्षों से जरूरतमंद बच्चों की फीस के साथ-साथ पाठ्य पुस्तक सामग्री भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। संघ की पीआरओ डॉ. आरती तिवारी ने बताया कि शिक्षा, सामाजिक और मानव जीवन का आवश्यक भाग है। बच्चों के भविष्य और पेशेवर कॅरियर को आकार देने में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यह सतत रूप से चलते रहना चाहिये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पा शर्मा, डॉयरेक्टर आरती अग्निहोत्री, वंदना अग्निहोत्री, शीतल सिंह, अंकुश सिंह, रवि शंकर अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment