भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन एवं साईं सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान हुआ आयोजन
रीवा. नववर्ष का स्वागतअखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन एवं साईं सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय साईं मंदिर परिसर में महाआरती के साथ किया गया। जिसमें सांसद व महापौर सहित हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। महाआरती के संचालक राजेश साहनी ने बताया कि स्वस्तिवाचन, शांति पाठ के पश्चात साईं बाबा की महाआरती की गई। तत्पश्चात आचार्य नरोत्तम मिश्रा शास्त्री एवं उनकी टीम के द्वारा हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया। रजनी पौराणिक द्वारा मंत्र पुष्पांजलि अर्पित की गई। महाआरती के पश्चात साईं बाबा को महाप्रसाद अर्पित करते हुए श्रद्धालुओं के मध्य वितरित किया गया।अविनाश तिवारी ने किया लोगों का मनोरंजन
महाआरती में विंध्य क्षेत्र के कलाकार अविनाश तिवारी भी सम्मिलित हुए और लोगों को भरपूर मनोरंजन भी किया। वहीं सांसद जर्नादन मिश्रा ने आयोजन की सराहना करते हुए लोगों को नए साल की बधाई दी। महाआरती में महापौर अजय मिश्र बाबा, पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता, कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू, कविता पांडे, एएसपी अनिल सोनकर, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा, साईं सेवा संस्थान के प्रधान पुजारी बाबा मनसुखलाल, अध्यक्ष अजय धमीजा, धर्मेंद्र कुशवाहा, अनूप दुबे, विवेक महिंद्रा, विवेक व्यास, गुड्डू मिश्रा, राजेश भल्ला, मनिंदर सिंह, अकलंक जैन आदि शामिल हुए।
No comments
Post a Comment