मंगलवार-बुधवार रात्रि दरमियान 2 बजे हुई वारदात
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में मंडलेश्वर थाने के अंतर्गत धरगांव एवं क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं। मंगलवार-बुधवार की दरमियान रात करीब 2 बजे बड़वाह-धामनोद मार्ग पर स्थित गोडाउन में चोरी की वारदात हुई। अंदर घुसने के लिए चोरों ने जमीन के नीचे सुरंग बनाई और फिर अंदर घुसकर चौकीदार को बंधक बनाकर पांच लाख रुपए कीमत का साउंड सिस्टम चुरा ले गए।चौकीदार के हाथ-पैर बांधे
डीजे संचालक राकेश शिवराम सेन करौंदिया के मुताबिक गोडाउन में चार पहिया वाहन साउंड सिस्टम के साथ रखे थे। बुधवार प्रात: 6.30 बजे कर्मचारी साउंड सिस्टम लेने गए तो गेट खुला हुआ पाया गया एवं गोडाउन में ड्यूटी दे रहे। चौकीदार पलंग के साथ बांध दिया था। चौकीदार के हाथ पैर खोलकर उससे पूछताछ की गई एवं वाहनों की चेकिंग की गई तो दोनों वाहनों में साउंड सिस्टम के 9 मास एक डीबीएस, एक मिक्सर एक लैपटॉप सभी सामानों की कीमत 5 लाख की कीमत का सामान बदमाश ले भागे। फरियादी द्वारा मंडलेश्वर थाने पर सूचना दी गई सूचना देने के घंटे बाद पुलिस बल सहित थाना प्रभारी गोपाल निगवाल, उपनिरीक्षक संतोष कैथवाससहायक उपनिरीक्षक एसएल ठाकरे घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया।
No comments
Post a Comment