Rewa News: घोड़ी पर सवार दूल्हे का दोस्त बारात में नाचते हुये अचानक गिरा और हो गई मौत, जानिए पूरी घटना

Wednesday, 18 January 2023

/ by BM Dwivedi

मध्यप्रदेश के रीवा में उत्तरप्रदेश के कानपुर से आई हुई थी बारात

मध्यप्रदेश के रीवा में उत्तरप्रदेश के कानपुर से बारात आई हुई थी। जनमासे से शादी के लिए दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर जा रहा था। साथ में बाराती भी डीजे की धुन पर नाज रहे थे। इसी दौरान डांस करते हुये एक व्यक्ति अचानक गिर गया। यह 32 युवक दूल्हे का दोस्त था, जो बारात में आया था। नाचते हुये अचानक गिरे इस शख्स को तुरंत ही अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र की हैं। 

कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका

जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात पुराने नये बस स्टैंड से कुछ दूर पर स्थित अमरदीप मैरिज गार्डेन में शादी समारोह था, जहां उत्तरप्रदेश के कानपुर से बारात आई हुई थी। लड़की वाले रीवा के ही रहने वाले हैं। लड़के वालों की तरफ से बारात में दूल्हे का दोस्त अभय सचान (32) पुत्र मूलचंद्र सचान निवासी विकास कॉलोनी, कानपुर भी आया था। रात के करीब 12 बजे बारात द्वारचार के लिए जा रही थी, इसी दौरान बाराती डीजे की धन पर नाचते हुये जा रहे थे। वहीं दूसरी और लड़की वाले बारात के स्वागत में खड़े हुये थे। इसी दौरान नाचते हुये दूल्हे का दोस्त अभय सचान अचानक से गिर गया और फिर उठ नहीं पाया। अभय को तुरंत ही एसजीएमएच लाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, चिकित्सकों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका जताई है। इसके बाद घटना की जानकारी समान पुलिस को दी गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव कानपुर ले गए बाराती

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व दोस्तों से पूछताछ की, इसके बाद बुधवार अभय सचान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पीएम के बाद शव दोस्तों को सौंप दिया, जो शव लेकर कानपुर चले गए। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण सामने आयेगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved