डायमंड होम्यो आवार्ड समारोह में चिकित्सकों का सम्मान
रीवा. किरण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित डायमंड होम्यो आवार्ड समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को जन व्यापक बनाया जाना चहिए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके और इससे रोगों का उपचार बिना किसी रियेक्सन के संभव हो सके। गौतम ने कहा कि रीवा में होम्योपैथी कालेज की स्थापना के प्रयास किये जायेंगे।प्राचीन चिकित्सा पद्धति को सहेजने की जरूरत
स्थानीय राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित आवार्ड समारोह में विभिन्न प्रदेशों से आये होम्योपैथी चिकित्सकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति की अपनी एक विशेषता है। समय के साथ स्वयं पर व अपनी चिकित्सा पद्धति पर विश्वास न करके हमने इसे बाहर खोजा जिसका परिणाम यह हुआ कि हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति विलुप्त होती गयी। आज जरूरत इस बात कि इसको रिसर्च व अन्य माध्यमों से आगे लाते हुए विश्वास के साथ अपनाया जाय। इस अवसर पर राजनारायण तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अभय मिश्रा, कुल सचिव होम्योपैथी डॉ. आयशा अली, विमलेश मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में होम्योपैथी चिकित्सक उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment