मध्यप्रदेश जनपद एकता संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
रीवा. प्रदेशभर के जनपद सदस्यों द्वारा अपनी हक और अधिकार के लिए ज्ञापन सौंपा गया। जनपद एकता संघ के अगुवाई में रीवा जिला के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में सभी जनपद सदस्य एकत्रित हुये। इसके बाद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ रायपुर कर्चुलियान को सौंपा। जनपद सदस्यों ने मांग की है कि पंचायती राज अधिनियम एक्ट 1993 में जनपद सद्स्यों को जो अधिकार को दिया गया था वही अधिकार पुन: वापस दिया जाएं। जनपद पंचायत सदस्य के क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में बैठने की व्यवस्था हो।ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र के सदस्यों की सहमति अनुमोदन अनिवार्य हो। जनपद सदस्यों का मानदेय कम से कम 25000 रूपये एवं भत्ता भी दिया जाए। जनपद की कार्य योजना में नाम जोडऩे के लिए जनपद सदस्यों को अपने कार्य क्षेत्र की पंचायत में प्रस्ताव मंगवाना पड़ता है, इनका अधिकार स्वयं जनपद सदस्यों को मिले।पंचायतों में नहीं दिया जाता महत्व
जनपद उपाध्यक्ष रामलखन सिंह ने जनपद सदस्यों की उक्त मांगों को रखा। इस दौरान जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल ने कहा की आज पंचायत के अंदर जिस तरह सरपंचों को अधिकार है उसी तरह जनपद सदस्यों को अपने वार्ड में स्वतंत्र रूप से अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद सदस्य को अभी किसी भी पंचायत में महत्व नहीं दिया जाता ना ही सरकारी आयोजनों में आमंत्रण दिया जाता है और वेतन भी सम्मान जनक नहीं है।
ब्लाक इकाई का हुआ गठन
साथ ही रायपुर जनपद एकता संघ आगे की ऋण नीति और अधिकारी की लड़ाई के लिए ब्लाक इकाई का गठन किया जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से जनपद एकता संघ का अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पटेल, उपाध्यक्ष कमला साकेत और सचिव राजेश केवट को नियुक्त किया गया। जनपद सदस्य एकता संघ की बैठक में जनपद अध्यक्ष सुमन साकेत, जनपद उपाध्यक्ष रामलखन सिंह महगना, जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल, प्रतिभा वर्मा, पूजा पटेल, स्मिता सहगल, राजर्षी सिंह, संजीव सिंह, कविता सिंह, शिव कुमारी साकेत, रूबी पटेल, निर्मला उपाध्याय, राजेश केवट, दया कुमारी साहू, पूजा पटेल, राजिया बेगम, रेखा सिंह, कमला साकेत सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment