Rewa News: मिट्टी की कला को प्रोत्साहित करने विधायक ने बनाये मिट्टी से बर्तन, निपुणता देख रह जायेंगे दंग

Thursday, 19 January 2023

/ by BM Dwivedi

आनंद उत्सव में मिट्टी की कला को मिला प्रोत्साहन

रीवा. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें छोटे-छोटे कार्यों में भागीदारी निभाकर कई लोग आनंद का अनुभव कर रहे हैं। ऐसा ही आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर रीवा में किया गया। मनगवां विधानसभा क्षेत्र के 85 मिट्टी के बर्तन बनाने वाले परंपरागत शिल्पियों को बिजली से चलने वाले ऑटोमैटिक चाक से मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। आनंद उत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. पंचूलाल प्रजापति भी शामिल हुए। इस दौरान आटोमैटिक चाक को देखकर विधायक के मन में भी मिट्टी के बर्तन बनाने की इच्छा जागृत हुई। उन्होंने बड़ी कुशलता के साथ मिट्टी के दीपक तथा अन्य बर्तन बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तथा जिला पंचायत सीइओ स्वप्निल वानखेड़े ने विधायक के इस कला की सराहना की। उन्होंने माटी कला के शिल्पकारों का भी उत्साहवर्धन किया। 

इसे भी देखें : घूस लेने में गरीब पर भी नहीं आया रहम, तहसील का बाबू लोकायुक्त के शिंकजे में फंसा

एक लाख 64 हजार रुपए का अनुदान
बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत विधायक प्रजापति ने विधायक निधि से एक लाख 64 हजार रुपए का अनुदान दिया है। प्रत्येक माटीकला के शिल्पी को दो-दो हजार रुपए की राशि दी जाएगी। जिले के 85 गांवों के चुने हुए माटी के बर्तन बनाने वालों को प्रशिक्षण देकर जिला खनिज मद तथा माटीकला बोर्ड के सहयोग से बिजली से चलने वाले चाक प्रदान किए जा रहे हैं।         

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved