रीवा. रायपुर कर्चुलियान जनपद कार्यालय में मंगलवार को शिक्षा समिति की बैठक आहुत की गई थी। मजे की बात तो यह है कि उक्त बैठक में न तो कोई जिम्मेदार अधिकारी रहे और न ही एजेंडे को लेकर कोई तैयारी रही। प्रशासन तंत्र की लापरवाही देखते बैठक में शामिल होने पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह बिफर गये और अपना गुस्सा ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पर उतारी। गौरतलब है कि मंगलवार को आयोजित शिक्षा समिति के बैठक में 13 सूत्रीय बातें निर्धारित रही। लेकिन एक भी सूत्र पर प्रशासन तंत्र की तैयारी नहीं रही।
इसे भी देखें : घूस लेने में गरीब पर भी नहीं आया रहम, तहसील का बाबू लोकायुक्त के शिंकजे में फंसा
जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल ने उठाई कई मांगें
जनपद वार्ड क्रमांक 10 के जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल ने अपने वार्ड के ग्राम उमरी स्थित विद्यालय में छात्रों के पढऩे के लैब, खेल सामग्री, खेल मैदान के समतलीकरण, बाउंड्री वाल सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। जिसे जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह ने गंभीरता से लेते हुये ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा को दिशा निर्देश दिया। कहा कि जल्द प्रस्ताव बना कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष पेश करें। बैठक में प्रशासन तंत्र के जिम्मेदार तो नदारत रहे परंतु जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह सहित जनपद उपाध्यक्ष रामलखन सिंह महगना, अलखमुनि तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंदगढ़, विक्रम सिंह निज सचिव, जिला पंचायत सदस्य विनय मिश्रा, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा, संकुल प्राचार्य, शिक्षा समिति के सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल, शिव कुमारी साकेत, रूबी पटेल, स्मिता सहगल, कमला साकेत आदि लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment