Rewa News: ठंडे बस्ती में पड़ा अपर कमिश्नर का आदेश, एसडीएम मऊगंज का पलड़ा भारी

Monday, 23 January 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। जिनको विधि का ज्ञान नहीं उनको मैनेजमेंट का ज्ञान जरुर होता है। वो भी इतना तगड़ा मैनेजमेंट होता है कि शीर्ष अधिकारी भी चाह कर कुछ नहीं कर सकते। एक के बाद एक अनियमितता पाये जाने पर अपर कमिश्नर छोटे सिंह द्वारा एसडीएम मऊगंज पर अनुशासत्मक कार्रवाई किये जाने के लिए संभागायुक्त को पत्राचार किया गया। लेकिन 17 दिन गुजरने के बाद भी एसडीएम मऊगंज पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई किये जाने की आहट नहीं मिली। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि एसडीएम मऊगंज का पलड़ा अपर कमिश्नर छोटे सिंह से भारी है। अपर कमिश्नर द्वारा जारी फरमानों को ठंडे बस्ते में लपेट दिया गया। इस संदर्भ में अधिवक्ता केबी पांडेय ने बताया कि एसडीएम और तत्कालीन मऊगंज तहसीलदार अपर कमिश्नर के आदेश पर लीपापोती किये जाने के लिए शीर्ष नेता से लेकर बाबू स्तर पर दौड़ मचा रखी है। अपर कमिश्नर छोटे सिंह द्वारा जारी 5 जनवरी 23 को दुबगवां कुर्मियान स्थित भूमि पर दिये गये निर्णय पर जब समाचार पत्र द्वारा संभागीय आयुक्त से दूरभाष पर संपर्क कर एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के संबंध में जानकारी चाही गई तो संभागीय आयुक्त ने बताया कि इस समय तो घर पर हूं कार्यालय से जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। 

इसे भी देखें: MP Politics: भाजपा का किला ध्वस्त करने मनगवां विधानसभा में कांग्रेस से रामशरण ने ठोकी दावेदारी, जानिए अन्य नेताओं का मिज़ाज

अपर कमिश्नर ने जारी किया था आदेश 

गौरतलब है कि अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने 5 जनवरी 23 को एक जमीनी अपील में स्पष्ट आदेश जारी किया था कि अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज को विधि का ज्ञान नहीं है तथा उत्तरवादी को अनैतिक ढंग से लाभ पहुंचाने के लिए प्रश्नाधीन आलोच्य आदेश पारित किया गया है एवं अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती गई है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किया गया उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में होने से उन्हे अनुशासनात्मक कार्यवाही का भागी बना देता है। अत: अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज अयोध्या प्रसाद द्विवेदी पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही करने के कारण उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आदेश की एक प्रति कमिश्नर की ओर भेजी जाये। यहां सोच का विषय यह है कि अपर कमिश्नर अपने आदेश में लिखते है कि अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये। उक्त आदेश को 17 दिन गुजर गये लेकिन आज तक एसडीएम पर कोई कार्रवाही न होना पीडि़त पक्षों के दिलों में कई संदेहो को जन्म देता है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved