108 वाहनों की शिव आह्वान रैली निकाल कर भगवान महामृत्युंजय को शिव बरात के लिये किया आमंत्रित

Monday, 13 February 2023

/ by BM Dwivedi

18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा भव्य आयोज

रीवा. शिव बरात आयोजन एवं जनकल्याण समिति रीवा द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह का आयोजन किया गया है। इस अवसर स्थानीय पंचमठ आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भक्तों द्वारा सोमवार  13  फरवरी को शिव विवाह एवं भंडारे का आमंत्रण महामृत्युजन भगवान किला रीवा एवं श्रीकामेश्वरनाथ मंदिर कोई कम्पाउण्ड रीवा में पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ दिया गया। इस अवसर पर प्रात: 11 बजे 108 दुपहिया वाहनों की शिव आह्वान रैली स्थानीय बैजू धर्मशाला रीवा से निकाली गई। बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर यह रैली खन्ना चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सांई मंदिर होते हुए कोठी कम्पाउण्ड स्थित श्रीकामेश्वरनाथ मंदिर पहुंची जहां पर पूजा-अर्चना के साथ आमंत्रण दिया गया। इसके पश्चात श्रीकामेश्वरनाथ मंदिर से वाहनों की रैली अग्रसेन चौक, चक्रधर सिटी, रसिया मोहल्ला शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिंधी चौराहा, फोर्ट रोड होते हुए उपरहटी स्थित किला रीवा पहुंची। जहां पर महामृत्युन्जय भगवान की पूजा-अर्चना के साथ शिव बरात हेतु आमंत्रण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने शिवबरात आयोजन समिति के पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के भव्यतापूर्ण आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही आमजनमानस से अधिक से अधिक संख्या में उक्त शिव विवाह एवं भंडारा के कार्यक्रम में शामिल होकर भंडारा प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।

इसे भी देखें : महाशिवरात्रि पर रीवा में बनेगा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, पचमठा आश्रम में होगा खिचड़ी महाप्रसाद का भव्य आयोजन, जानिए क्या होगा विशेष

बड़ी संख्या में शामिल हुये श्रद्धालु

वाहन रैली में पंचमठ आश्रम के प्रमुख स्वामी विजय शंकर ब्रह्मचारी, पार्षदगण, लखनलाल खण्डेलवाल, समीर शुक्ला, समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, प्रतीक मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा गुरू, प्रतीक पाण्डेय, लवकुश गुप्ता, अनिल केशरी, सुरेश राय, सुनील अग्रवाल एड, वंशी साहू, सुरेश विश्नोई, राजेन्द्र निगम, सुशील वर्मा, विनोद गुप्ता, सुमित गुप्ता, मोहित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अरविन्द गुप्ता, प्रेम पुरवार, निक्की मोदनवाल, राकेश गुप्ता, मनीष गुप्ता मंटू, ईशू अग्रवाल, दीपक कुमार दुबे, संजू गुप्ता, रवि गुप्ता सहित सैकड़ों शिवभक्त शामिल रहें। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved