सीएम चौहान ने ली चुटकी, कहा- सिंधिया की वजह से ही कर पा रहा हूं सेवा..., जानिए कब से मिलेंगे लाडली बहना योजना के पैसे

Thursday, 16 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में जमकर चुटकी भी ली। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि सच कहूं तो आप (सिंधिया) की वजह से ही इस बार जनता की सेवा कर पा रहा हूं। हालाकि विंध्य के लोगों ने तो भरपूर समर्थन दिया था। लेकिन सिंधिया का चेहरा दिखाकर कांग्रेस द्वारा वोट मांगे जाने पर ग्वालियर अंचल में भाजपा कमजोर हो गई। कांग्रेस ने दादा को सीएम बना दिया तो उन्होंने पूरे प्रदेश का बंटाढार कर दिया। उन्होंने बेटियों की शादी में रुपए बढ़ाने का ऐलान किया था, लेकिन अब तक रुपए नहीं मिले। 

इसे भी देखें : रीवा में एयरपोर्ट का शिलान्यास, विकास की नई उड़ान भरेगा विंध्य क्षेत्र, जानिये कब से शुरू होंगी उड़ान

पांच मार्च से शुरू होंगे लाडली बहना योजना के आवेदन

महिला सम्मेलन में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने बहनों से राखी बंधवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब बहन-बेटियों के लिये लाडली बहना योजना शुरू की जा रही है। जिसके तहत बहनों को हर महीने एक हजार रूपये की राशि दी जायेगी। इसके आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होने जा रही हे। इसके लिये अधिकारी सभी गांव और शहरी क्षेत्रों के वार्डों में जाकर शिविर लगायेंगे और महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज कराएंगे। जून माह से बहनों को उनके बैंक खाते में राशि दी जाएगी। इस योजना से परिवार में प्यार बढ़ेगा और महिलाओं की आर्थिक उन्नति बढ़ेगी।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved