रीवा में एयरपोर्ट का शिलान्यास, विकास की नई उड़ान भरेगा विंध्य क्षेत्र, जानिये कब से शुरू होंगी उड़ान

Thursday, 16 February 2023

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस दौराान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एयरपोर्ट प्रारंभ होने के साथ ही रीवा सहित पूरा विंध्य क्षेत्र विकास की नई उड़ान भरेगा। इस उपलब्धि के साथ विंध्य सहित पूरे बघेलखंड को नई पहचान मिलेगी। वर्षों पुराना सपना साकर होने जा रहा है। विन्ध्य क्षेत्र में पहले से ही सड़कों का जाल बिछाया गया और अब हवाई यात्रा को सशक्त बनाया जा रहा है। सीएम चौहान ने कह कि इंदौर में हाल ही में हुये इन्वेस्टर मीट में इंदौर के बाद सबसे ज्यादा विन्ध्य क्षेत्र के लिए 2 लाख 88 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। यह पूरे विन्ध्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस निवेश के फलीभूत होने के साथ ही क्षेत्र के 1.50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्व. माधव राव सिंधिया ने रीवा को रेलवे का उपहार दिया था। अब उनके बेटे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा को एयरपोर्ट की सौगात दी है। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक दिव्यराज सिंह, नागेन्द्र सिंह, प्रदीप पटेल, केपी त्रिपाठी, श्यामलाल द्विवेदी, पंचूलाल प्रजापित, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह,  निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, प्रणव प्रताप सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह,  प्रज्ञा त्रिपाठी, अनिल पटेल सहित अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां तो गिनाते हुये कांग्रेस  पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2003  से पहले की सरकार विकास के प्रति पूरी तरह से उदासीन रही है। सिंधिया ने कहा कि जब मैं उधर यानी कांग्रेस में था, तब भी देखता था कि किस तरह से भाजपा के लोग विकास के लिए प्रयासरत रहते थे।  एयरपोर्ट का शिलान्यास करते हुये सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना के तहत कम किराए पर लोग हवाई सफर करेंगे। रीवा में एयरपोर्ट बनने से इसका लाभ पूरे विंध्य के लोगों को मिलेगा।

इसे भी देखें : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बॉल से घायल हुये मंडल उपाध्यक्ष, जानिये पूरा मामला
इन्होंने भी सभा में किया संबोधित

आयोजन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि 15 महीने वाली सरकार खाली खजाने का रोना रोती थी। लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है तब से चारों ओर विकास कार्य हो रहे हैं। कहीं भी संसाधनों के अभाव का रोना नहीं है। कहीं भी राशि की कमी नहीं है। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लिये हालही में 309 करोड़ मिले हैं। अब एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो रहा है। वहीं सांसद जनार्दन मिश्र ने अपने बघेली उद्बोधन में कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने रीवा के लिए एक नया उपहार दिया है जो यहां के विकास को नये आयाम देगा। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved