कियारा की मां सिंधी, मुस्लिम और क्रिश्चन परिवार से रखती हैं ताल्लुक, जानिये कैसे जुड़ा तीन धर्मों से रिश्ता

Tuesday, 21 February 2023

/ by BM Dwivedi

सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही मां-बेटी की तस्वीरें


बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने हाल ही में ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है। शादी के बाद से उनकी मां जेनेवीव आडवाणी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मां-बेटी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें कियारा के शादी और मेहंदी फंक्शन के रश्मों की हैं। इन तस्वीरों में कियारा की मां जेनेवीव लहंगा पहने हुये नजर आईं। जिसमें वो खूबसूरती में बेटी से कहीं कम नहीं दिख रहीं। कियारा के फैंस को उनकी मां की खूबसूरती भी पसंद आ रही है। सभी कियारा के मां के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस भी उनकी सासू मां की तारीफ कर रहे हैं। आइये जानिए जाते हैं कियारा आडवाणी की मां के बारे में ...

Also Read:बॉलीवुड के इस स्टार किड्स की उम्र अपनी मां से पांच साल है ज्यादा, जानिये कौन हैं इनकी सौतेली मां

यूपी के रहने वाले थे पिता

ये तो सभी सभी जानते हैं कि कियारा आडवाणी का एक सिंधी परिवार से ताल्लुक है। उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं। जबकि कियारा के मां के बारे में लोग कम ही जानते हैं। दरअसल कियारा की मां जेनेवीव एक मुस्लिम परिवार से आती हैं। जेनेवीव के पिता उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले थे और वो मुस्लिम थे जबकि मां यानी कि कियारा की नानी क्रिश्चियन थीं। इस तरह से कियारा की मां जेनेवीव का संबंध मुस्लिम और क्रिश्चयन परिवार से तो था ही, लेकिन शादी के बाद वो सिंधी परिवार में शामिल हो गईं। 

Also Read:युवती ने फेरा अरमानों पर पानी, शादी से पहले हुई लापता, 6 बच्चों के पिता पर जताया संदेह, जानिए पूरी घटना

फैशन के मामले में बेटी से नहीं कम

मां-बेटी की बांडिंग जबर दस्त है। कियारा अपनी मां जेनेवीव से काफी क्लोज हैं। जेनेवीव एक मॉर्डन मां हैं। उम्र में भले ही वो अपनी बेटी कियारा से बहुत ज्यादा हैं, लेकिन फैशन को लेकर वह अपनी बेटी से किसी भी मामले में कम नहीं है। कियारा अपनी मां जेनेवीव इंडियान के साथ ही वेस्टर्न ड्रेस में भी परफेक्ट लगती हैं। वो हर तरह के कपने पहनना पसंद करती हैं। शादी में कियारा अपनी मां जेनेवीव का पिंक लहंगे की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें जेनेवीव अपनी बेटी कियारा से मैचिंग करते हुये पिंक कलर का लहंगा पहने हुये हैं। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved