Girl went missing before marriage: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक ऐसी घटना सामने आई जो परिजनों को परेशान कर दिया है। घर में बेटी की शादी की तैयारियों चल रही थीं। शादी का न्यौता भी दिया जा रहा था। खरीद-फरोख्त भी हो रही थी। शादी के लिये कुछ ही दिन शेष बचे हुये हैं। लेकिन शादी से चंद रोज पहले ही बेटी ने अपने घरवालों अरमानों पर पानी फेर दिया। और युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। हैरानी इस बात पर भी हो रही है कि उसके अपहरण का संदेह 6 बच्चों के पिता पर परिजन जता रहे हैं। थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। अब पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
किसी काम जाने को बोलकर निकली
बताया जा रहा है कि रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की शादी 28 फरवरी को होने वाली थी। पूरा घर-परिवार युवती की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन अचानक 17 फरवरी को युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। उसने घर से जाते समय बोला था कि किसी काम से जा रही है। लेकिन वह लौटकर नहीं आई। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर आखिरकार थाने में शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों ने युवती के अपहरण का संदेह अशरफ खान निवासी घोघर पर जताया है। बताया जा रहा है कि वह भी घटना दिनांक से ही लापता है। उसकी भी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। उक्त युवक पहले से ही शादीशुदा है और वह 6 बच्चों का पिता है। थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि दोनों की गुमशुदगी थाने में दर्ज है। युवक पर परिजनों ने संदेह जताया है।
No comments
Post a Comment