सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए गांव-गांव जाकर वर्तमान सरकार द्वारा मिल रही चुनौती का डटकर सामना करेंगे

Sunday, 19 February 2023

/ by BM Dwivedi

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन का एक दिवसीय सम्मेलन 

रीवा. राजीव गांधी पंचायत राज संगठन का एक दिवसीय सम्मेलन कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। वृंदावन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष इंजी. राजेंद्र शर्मा ने की। 

Read Also:आरके स्टूडियो के बाद अब बिक गया कपूर खानदान का पुश्तैनी बंगला! जानिये कौन बना इस प्रॉपर्टी का मालिक 

चुनौती का डटकर सामना करेंगे

इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्य प्रदेश पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी सचिन नायक ने कहा कि  राजीव गांधी पंचायती राज संगठन से जुड़े हुए सभी त्रिस्तरीय पंचायत  प्रतिनिधि एवं नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के प्रतिनिधि आने वाले दिनों में सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए गांव-गांव जाएंगे और वर्तमान  सरकार द्वारा मिल रही चुनौती का डटकर सामना करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि पंचायती अधिकारों की वापसी को लेकर आगामी दिनों में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूरे प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित होगा तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंजी. शर्मा, महापौर अजय मिश्रा बाबा, महामंत्री बृज भूषण शुक्ला, प्रदीप सोहगौरा, वरिष्ठ  नेता रमाशंकर मिश्रा, सतना जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा, सीधी जिले की वरिष्ठ नेत्री रंजना मिश्रा, बृजेंद्र शुक्ला, कुंजीलाल साकेत, निपेंद्र सिंह पिंटू, पार्षद विनोद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मुनींन्द्र तिवारी आदि  ने भी संबोधित किया। संचालन युवा संगठन मंत्री रवि तिवारी ने किया एवं आभार योगेन्द्र द्विवेदी ने व्यक्त किया। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved