विकास यात्रा में जनसभा के दौरान पथराव, आधा दर्जन लोग घायल, जानिये क्यों हुआ बवाल

Monday, 20 February 2023

/ by BM Dwivedi

हनुमना थाने के नाऊन खुर्द गांव की घटना, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

Stone pelting during public meeting in Vikas Yatra: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में सोमवार को विकास यात्रा के दौरान शरारती तत्व द्वारा अचानक पथराव कर दिया, जिससे यात्रा में शामिल करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक हनुमना थाने के नाऊन खुर्द गांव में विकास यात्रा पहुंची थी जहां पर एक जनसभा के दौरान यह वारदात हुई। जनसभा के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया गया। और कुछ देर इधर उधर घूमने के बाद अचानक कुछ दूरी पर जाकर पथराव करने लगे। जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। आरोपियों द्वारा किये गये पथराव से जनसभा में शामिल हुई कई लोग घायल हो गये, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आधा दर्जन लोग पत्थरबाजी से का शिकार हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में घायल बच्ची को अस्पताल लाया गया है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 Also Read:एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई रीवा की खिचड़ी, 1100 किलो के कड़ाहा में बनी 5100 किलो खिचड़ी, जानिए और क्या है खास

भवन की छत से की गई पत्थरबाजी

बताया जा रहा है कि विकास यात्रा के दौरान पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है। आरोपियों द्वारा पत्थरबाजी जनसभा स्थल के समीप ही स्थित एक भवन की छत से की गई। अंधेरा होने की वजह से आरोपियों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति का नाम पुलिस के सामने आया है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved