वैसे तो लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बहुत सारे लैपटॉप के लिए कई पावरबैंक उपलब्ध हैं, लेकिन हम उन पावरबैंक के बारे में बताएंगे जो यूजर्स को अमूमन काफी पसंद आते हैं।
NEXDIGITRON Power Station
NEXDIGITRON Power Station में 30000 mAh की बैटरी क्षमता होती है। इस Power Station की एमआरपी 19,999 रुपये है, लेकिन Amazon Deals पर इसमें 45% तक की छूट मिल रही है। मतलब ये है कि आप इस Power Station करीब 10,999. रुपये में प्राप्त कर सकते हैं।
COOLNUT Power Bank
कई सारे गैजेट्स में काम आने वाला COOLNUT Power Bank भी लेने का अच्छा मौका है। यह Power Bank लैपट़ॉप के साथ ही टेबलेट, स्मार्टफोन और राउटर को भी चार्ज कर सकता है। वैसे तो इस Power Bank की एमआरपी 31,999 रुपये है। लेकिन Amazon Sale पर इसमें 25% तक की छूट मिल रही है। जिसके बाद आप इस Power Bank को करीब 23,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।
COOLNUT Power Bank
96000mAh की बैटरी क्षमता वाला COOLNUT Power Bank भी आपके लिए काफी किफायती दाम में उपलब्ध है। वैसे तो इसकी एमआरपी 34,999 रूपए है, लेकिन Amazon पर इसमें 30 % छूट का Offers है। जिसके बाद यह प्रोडक्ट करीब 24,499 रुपये में मिल जायेगा।
Omnicharge Power Bank
यह Power Bank कई गैजेट्स में काम आ जाता है। इससे लैपटॉप, मोबाइल और कैमरा को भी चार्ज किया जा सकता है। वैसे तो इसकी एमआरपी 49,999 रूपए है, लेकिन Amazon Sale पर उपलब्ध Offers के बाद इसे 39,999 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है।
COOLNUT Mini Inverter
वर्क फ्रॉम होम वर्कर्स के लिए तो यह प्रोडक्ट काफी जरुरी है। इस Mini Inverter में खास बात ये भी है कि इससे लैपटॉप के साथ ही टेबलेट, स्मार्टफोन और वाई-फाई राउटर को भी चार्ज किया जा सकता है। 17,999 रूपए की एमआरपी वाले इस प्रोडक्ट को Amazon Sale पर 17% की छूट पर प्राप्त किया जा सकता है। यानी 14,999 रुपये में।
No comments
Post a Comment