Rashmi Desai survived being a victim of casting couch: टीवी हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री कई कलाकारों को यहां कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। कुछ तो बच गए लेकिन कई शिकार बन गये। जानी मानी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी भी कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचीं थीं। करियर के शुरुआती दौर में वो फंसी थीं, तब काफी घबरा गई थीं। बतादें कि रश्मि देसाई टीवी पर जब तपस्या के रोल में आईं तो उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला था। इस एक सीरियल ने उनकी लाइफ बदल दी। लेकिन ये सब आसानी से हासिल नहीं हुआ है। इसके पीछे एक लंबे स्ट्रगल की कहानी है। यहां तक कि वो कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचीं थीं।
ड्रिंक्स में मिला दी थी नशे की गोलियां
बतादें कि एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने काफी कम उम्र में एक्टिंग में कदम रखा था। वो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थीं लिहाजा उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। जब वो महज 16 साल की थीं, तब उन्हें एक ऑडिशन के लिए कॉल आया और अकेले बुलाया गया। रश्मि ऑडिशन के लिए पहुंच गईं। जब वो कमरे में गईं तो वहां पर कोई कैमरा नहीं था, वहां का माहौल देखकर वो घबरा गईं। वहां जो शख्स था उसने नशे की गोलियां उनकी ड्रिंक्स में मिला दी और रश्मि से छेड़छाड़ की कोशिश करने लगा। रश्मि उसकी नीयत को भांप गईं और उन्होंने हिम्मत जुटाकर साफ-साफ कह डाला कि वो ये सब नहीं करना चाहती। रश्मि देसाई किसी तरह से बच बचाकर वहां से निकलीं और घर पहुंचकर सारी बातें मां को बताई। तब उनकी मां ने अगले दिन उस शख्स के पास पहुंचकर उसकी पिटाई तक कर दी थी।
तपस्या ने बदल दी किस्मत
काफी स्ट्रगल के बाद रश्मि को उतरन डेली सोप में तपस्या नाम की लड़की का रोल मिला। जिसके बाद रश्मि की स्मित बदल गई। उन्हें टीवी की तप्पू के तौर पर ही पहचान मिली। यहां उन्हें अपने कोस्टार नंदीश संधू संग प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दोनों ने तलाक ले लिया। बतादें कि टीवी ही नहीं बल्कि रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों का भी जाना माना चेहरा रही है।
No comments
Post a Comment